कांग्रेस देश में धर्म आधारित आरक्षण की योजना बना रही है: मोदी
बागलकोट (कर्नाटक)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति के लिए देश में धर्म आधारित आरक्षण की योजना बनाने का आरोप लगाया और जोर देकर कहा कि वह किसी भी सूरत में ऐसा नहीं होने देंगे। यहां जिला मुख्यालय में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह प्रस्ताव अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए है क्योंकि अनुसूचित जाति (एससी)/अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ हैं। उन्होंने कहा कर्नाटक में कांग्रेस ने संविधान बदलने और एससी/एसटी और ओबीसी...