सबको धार्मिक ध्रुवीकरण की चिंता
देश की राजनीति बुनियादी रूप से बदल चुकी है। सेकुलर राजनीति करने वाली पार्टियां भी धार्मिक ध्रुवीकरण की चिंता में फैसले कर रही हैं। रमजान के महीने में होने वाली पार्टियों के इफ्तार दावतें अब लगभग बंद हो गई हैं, जिसे सबने नोटिस किया। पिछले दिनों केरल की वायनाड सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नामांकन के समय कांग्रेस का झंडा इसलिए नहीं लहराया गया क्योंकि पार्टी नेताओं को डर था कि कांग्रेस के साथ साथ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का झंडा भी लहराना होगा और भाजपा पहले की तरह दावा कर सकती है कि पाकिस्तान के झंडा लहराए...