विदेशी दूरस्थ वीडियो नोटरीकरण पूरी तरह से लॉन्च
Remote Video Notarization :- चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 2 जून को नियमित संवाददाता सम्मेलन में संबंधित सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 1 जून से 196 योग्य चीनी दूतावास और विदेशों में वाणिज्य दूतावास और दुनिया भर में लगभग 300 घरेलू नोटरीकरण एजेंसियां स्थानीय विदेशी चीनी लोगों के लिए दूरस्थ वीडियो नोटरीकरण सेवाएं प्रदान कर सकती हैं। माओ निंग ने परिचय देते हुए कहा कि विदेशों में चीनी दूतावास और वाणिज्य दूतावास पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के नोटरीकरण कानून, वियना कांसुलर संबंध संधि, और चीन और दूसरे देशों के बीच द्विपक्षीय कांसुलर संधियों के अनुसार...