विराट कोहली के साथ मेरा रिश्ता लोगों के लिए नहीं: गौतम गंभीर
गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच ड्रेसिंग रूम का समीकरण मुंबई | जब से यह घोषणा की गई है कि पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भारत के मुख्य कोच होंगे, तब से अफवाहों का बाजार गर्म है। आईपीएल (2013 केकेआर बनाम आरसीबी) और 2023 (एलएसजी बनाम आरसीबी) में बल्लेबाज़ी के जादूगर विराट कोहली के साथ उनके तीखे विवाद शायद इसके कारण थे। और भी इतिहास है। 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ़ राजकोट टेस्ट के बाद गंभीर को टीम से बाहर कर दिया गया था और केएल राहुल, जो कथित तौर पर अभी भी अनफिट थे, उन्होंने ओपनर के तौर...