बिहार में 7 जनवरी से जातीय गणना
पटना। बिहार में नए वर्ष की शुरूआत में ही जातीय गणना (caste census) की शुरूआत होगी। पहले चरण में आवासीय मकानों की गिनती होनी है। इसकी शुरूआत पटना के वीआईपी इलाकों से होनी है, जहां अधिकारियों और विधायकों (MLA), मंत्रियों (ministers) के आवास हैं। 7 जनवरी से प्रारंभ होने वाले जातीय गणना के पहले चरण में प्रत्येक मकान में नंबर डाला जाएगा। इसके आलावा घर (Residential houses) के मुखिया का नाम और घर के सदस्यों का नाम लिखा जाएगा। 21 जनवरी तक आवासीय मकानों की गिनती होगी। बताया जाता है कि पटना जिले में कुल 45 प्रक्षेत्र बने हुए हैं।...