क्रांतिकारियों की तस्वीरों के सहारे राजनीति
देश में ज़्यादातर नेताओं की राजनीति क्या आज़ादी के लड़ाके या फिर क्रांतिकारियों के नाम पर या फिर उनकी तस्वीर के सहारे चलाई जा रही है। सवाल थोड़ा टेडा है पर सोचने लायक़ भी। भले वह मुख्यमंत्री का दफ़्तर हो या फिर किसी मंत्री या विधायक स्तर के नेताओं का ही क्यूं नहीं, दफ़्तर के दरवाज़े पर ही आज़ादी के लड़ाकों,क्रांतिकारियों या उनके वंशजों की फ़ोटो टंगी दिख जाती है पर ज़्यादातर नेताओं को इनके बारे में क्या उनके वंशजों की जानकारी भी नहीं होगी कि वे किन हालातों में जीवन यापन कर रहे होंगे और न ही आज के...