विदेश में फाँसी पर चढ़े क्रान्तिकारी मदनलान धींगरा
उन दिनों वीर सावरकर क्रांतिकारी साहित्य का लेखन करते थे तथा लंदन में तलवार नामक समाचार पत्र निकालते थे। वीर सावरकर ने लंदन में भी अभिनव भारत संघ नाम की क्रांतिकारी संस्था की शाखा का संचालन किया। मदन लाल धींगरा भी वीर सावरकर के सम्पर्क में आये। सावरकर आदि भी धींगरा की प्रचण्ड देशभक्ति से पूर्ण विचारों से अत्यंत प्रभावित हुए। सावरकर ने मदनलाल को अभिनव भारत नामक क्रान्तिकारी संस्था का सदस्य बनाया। और हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया। 17 अगस्त -मदनलान धींगरा बलिदान दिवस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की चिनगारी को धधकती ज्वाला में बदलने वाले महान बलिदानी मदन लाल...