क्रिस गैफने, रिचर्ड इलिंगवर्थ होंगे डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अंपायर
दुबई। न्यूजीलैंड के क्रिस गैफने (Chris Gaffney) और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ (Richard Illingworth) को 7-11 जून के बीच खेले जाने वाले लंदन के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए ऑन-फील्ड अंपायर (On-Field Umpire) के रूप में नामित किया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को मैच अधिकारियों की घोषणा की, जिसमें खेल के दौरान समय के नुकसान के लिए 12 जून को आरक्षित दिन के रूप में निर्धारित किया गया है। 48 वर्षीय गैफने अपने 49वां टेस्ट मैच में अंपायरिंग करेंगे जबकि 59 वर्षीय इलिंगवर्थ खेल के...