फ्रांस में मरीन ले पेन की दक्षिणपंथी पार्टी की हार के मुख्य कारण
एक महीने पहले, जब 2024 के यूरोपीय संसद चुनावों के नतीजे आने शुरू हुए, तो मरीन ले पेन की राष्ट्रवादी पार्टी, नेशनल रैली, 31% वोटों के साथ चुनावों में आगे निकल गई। इसके विपरीत, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के नेतृत्व वाली पार्टियों के गठबंधन को 15% से भी कम वोट शेयर प्राप्त हुए। तब, कई लोगों ने तर्क दिया कि 2012, 2017 और 2022 में पिछले तीन मुकाबलों में फ्रांसीसी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रहीं मरीन ले पेन के लिए आखिरकार वह क्षण आ ही गया। बाद में जून में, राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा संसदीय चुनाव बुलाने के जोखिम के बाद,...