फ्रांस में भी लिबरल आउट?
फ्रांस 'विकल्प' के तलाश में दक्षिणपंथी लोक-लुभावनवाद के चंगुल में फंसने की कगार पर है। तीन हफ्ते पहले इमैनुएल मैक्रों ने संसद भंग कर मध्यावधि चुनाव का जुंआ खेला था। वजह यूरोपीय संघ के चुनाव में उनकी नेशनल रैली (आरएन) पार्टी की बुरी हार थी। उन्होंने चुनाव के कदम को यह कहते हुए सही ठहराया कि इससे मतदाताओं को "अपनी पसंद जाहिर करने का मौका' मिलेगा। लोग साफ़ कर सकेंगे कि वे मरीन लु पेन की आरएन पार्टी के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर देश पर आखिर किसका राज चाहते हैं? मैक्रों का यह भी तर्क था कि 2022 में नेशनल असेम्बली...