ऋषि पंचमी पर जन्मे आज के ऋषि
भोपाल। प्राचीन काल से ही भारत में ऋषि मुनियों और संतों का विशेष महत्व रहा है। ऋषि-मुनि ज्ञान का आधार होते थे जो अपने आश्रमों के द्वारा लोगों को शिक्षित करने समाज को मार्गदर्शन करने के लिए शास्त्रों और स्मृतियों का निर्माण करने जैसे कार्य करते थे। वहीं आज के समय में ऋषि पंचमी के दिन जन्मे मलूक पीठाधीश्वर राजेन्द्रदास जी सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने समाज में सामाजिक समरसता बनाए रखने और गौ संवर्धन का जिस शिद्दत के साथ कार्य कर रहे हैं उनके अनुयायी उन्हें आज का ऋषि मानते हैं। अनेकों भक्त तो उन्हें सुकदेव जी का अवतार...