Rishikesh Thote

  • पुणे में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या

    पुणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने शनिवार देर रात अपने घर में आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान दीपक पुडांलिक थोते (Deepak Pudanlik Thote) (59) इंदु दीपक थोते (Indu Deepak Thote) (45) ऋषिकेश थोते (Rishikesh Thote) (24) और समीक्षा दीपक थोते (Samikasha Deepak Thote) (16) के रुप में की गई है। यह घटना मुंढवा क्षेत्र (Mundhwa Area) के केशवनगर जनसेवा बैंक (Keshav Nagar Janseva Bank) के पास हुई। पुलिय सूत्रों ने बताया कि स्थानीय पुलिस कल देर रात सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि...