सेमिनार के लिए डॉक्टरों से पांच करोड़ की ठगी
नोएडा, (उप्र)। विश्व स्तर पर सेमिनार (seminars) कराने के नाम पर एक साइबर ठग (cyber thug) ने 18 से अधिक मशहूर डॉक्टरों से कथित रूप से पांच करोड़ रुपये की ठगी की है। साइबर अपराध थाने (cyber crime station) की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव (Rita Yadav) ने बताया कि नोएडा के एक निजी अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महकार सिंह खारी ने 22 जून 2022 को शिकायत की थी कि विशाल पांडे नामक व्यक्ति ने दुबई में डॉक्टरों का सेमिनार कराने तथा उसमें भाग लेने का प्रलोभन देकर उनसे बारी-बारी से 18.72 लाख रुपए की ठगी की। शिकायतकर्ता के...