चौथी बार स्लोवाकिया के प्रधान मंत्री बने रॉबर्ट फिको
Robert Fico :- रॉबर्ट फिको को चौथी बार स्लोवाकिया का प्रधान मंत्री नियुक्त किया गया है। सितंबर चुनाव में 22.94 प्रतिशत वोटों के साथ उनकी पार्टी स्मेर ने जीत दर्ज की थी। स्लोवाकिया की राष्ट्रपति जुजाना कैपुतोवा ने बुधवार को देश की राजधानी ब्रातिस्लावा में प्राइमेट पैलेस में नई सरकार नियुक्त की। नवनियुक्त कैबिनेट को संबोधित करते हुए कैपुतोवा ने उच्च ऊर्जा कीमतों, स्वास्थ्य देखभाल पहुंच और आर्थिक सुधार जैसी वर्तमान चुनौतियों पर प्रकाश डाला। फिको ने अपने भाषण के दौरान कहा, "स्लोवाकिया के आधुनिक इतिहास में सरकार को पहले कभी भी इतने खराब सामाजिक और आर्थिक संकेतकों का सामना...