भारत के विशेषज्ञ सर्जनों के लिए रोबोटिक सर्जरी फेलोशिप
Robotic Surgery :- भारतीय स्वास्थ्य सेवा उद्योग में रोबोट-सहायक सर्जरी का जोर बढ़ने के साथ ही अमेरिका स्थित रोबोटिक सर्जरी प्रचारक वट्टीकुटी फाउंडेशन (वीएफ) ने भारत में सुपर-स्पेशलिस्ट योग्यता वाले सर्जनों के लिए अपने 2023 फेलोशिप कार्यक्रम की घोषणा की है। फेलोशिप का उद्देश्य प्रतिष्ठित रोबोटिक सर्जरी विशेषज्ञों की सलाह के तहत गहन सर्जिकल और नैदानिक अभ्यास और अनुसंधान के माध्यम से सीखने के लिए निपुण सर्जनों के समूह को बढ़ाना है। फेलोशिप सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, मिनिमली इनवेसिव और रोबोटिक गायनोकोलॉजिकल सर्जरी के साथ-साथ यूरोलॉजिक रोबोटिक ऑन्कोलॉजी के विभिन्न पहलुओं में उपलब्ध हैं। वट्टीकुटी फाउंडेशन 12 से 15 अध्येताओं को प्रख्यात...