Romantic Hero

  • शाहरुख खान को रोमांटिक हीरो कहे जाने से परहेज

    मुंबई। हाल ही में स्विट्जरलैंड में 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शीर्ष सम्मान पाने वाले बॉलीवुड आइकन शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने कहा कि एक दर्शक के तौर पर उनके लिए अन्य सभी फिल्म शैलियां रोमांटिक फिल्मों से अधिक महत्वपूर्ण हैं। वो किसी खाके में फिट होना नहीं चाहते। रोमांस के बादशाह के रूप में मशहूर इस अभिनेता ने सिनेमा में अपने योगदान के लिए लोकार्नो फिल्म महोत्सव में पार्डो अला कैरियरा पुरस्कार (Pardo Ala Carriera Award) जीता और एक्शन फिल्मों की शैली में अपने बदलाव के बारे में खुलकर बात की। अभिनेता ने ‘वैरायटी’ से कहा कि वह रोमांटिक...