एयरपोर्ट की छत गिरी, एक की मौत
नई दिल्ली। भारी बारिश और दिल्ली की सड़कों पर बाढ़ के हालात के बीच शुक्रवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार की सुबह पांच बजे भारी बारिश के बीच हवाईअड्डे के टर्मिनल एक पर पार्किंग की छत गिर गई। इस हादसे में कई गाड़ियां दब गईं, जिनमें एक गाड़ी में बैठे टैक्सी ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हुए। घायलों को इलाज के लिए मेदांता अस्पताल ले जाया गया। हादसे के बाद विमानों के संचालन पर रोक लगा दी गई। घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस, पुलिस, सीआईएसएफ और राष्ट्रीय...