ईडी ने एम3एम के निदेशक रूप कुमार बंसल को किया गिरफ्तार
New Delhi News :- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एम3एम के प्रमोटर रूप कुमार बंसल को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम मामले में गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि बंसल को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने हाल ही में आईआरईओ ग्रुप और एम3एम ग्रुप के परिसरों पर निवेशकों से 400 करोड़ रुपये की हेराफेरी और हेराफेरी करने के आरोप में छापेमारी की थी। तलाशी अभियान के दौरान, फेरारी, लेम्बोर्गिनी, लैंड रोवर, रोल्स रॉयस, बेंटले और मर्सिडीज मेबैक सहित लग्जरी वाहन, 60 करोड़ रुपये के अधिग्रहण मूल्य के साथ, 5.75 करोड़ रुपये के...