Rosalynn Carter

  • पूर्व अमेरिकी प्रथम महिला रोजलिन कार्टर का 96 साल की उम्र में निधन

    Rosalynn Carter :- अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला रोजलिन कार्टर का 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने जॉर्जिया के प्लेन्स स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। वे मानसिक स्वास्थ्य, देखभाल और महिलाओं के अधिकारों को लेकर खासी सक्रिय रही हैं। द कार्टर सेंटर द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, रविवार को दोपहर 2.10 बजे उनका निधन हो गया, परिवार उनके साथ था। अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति और 2002 के नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्तकर्ता जिमी कार्टर और रोजलिन कार्टर, दोनों ने जुलाई में अपनी शादी की 77वीं सालगिरह मनाई थी। जिमी कार्टर ने बयान में कहा,...