केरल में संघ की तीन दिन की बैठक शुरू
तिरूवनंतपुरम। केरल के पलक्कड में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तीन दिन की सालाना समन्वय बैठक शुरू हो गई है। शनिवार, 31 अगस्त को सुबह नौ बजे बैठक शुरू हुई। इसमें आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत, सहकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के संगठन महासचिव बीएल संतोष सहित संघ के अनेक पदाधिकार शामिल हुए। इस बैठक में भाजपा और संघ के बीच समन्वय और जाति गणना जैसे अहम सामाजिक मुद्दों पर चर्चा होने वाली है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में भाजपा के नए अध्यक्ष के नामों पर भी चर्चा हो...