दुष्टों को दंड देने वाले वैदिक देवता रूद्र
आर्यों को अत्याचारी बताना मात्र कोरी कल्पना है। वेदों में दुष्ट और हिंसक प्राणी को दण्डित करने का उपदेश देते और दुष्टों को दंड देकर रूलाने वाले देवता के रूप में रुद्र की प्रार्थना के अनेक मंत्र भी प्राप्य हैं। रूद्र के सम्बन्ध में ऋग्वेद 1/114/7 में अंकित एक मंत्र में प्रार्थना करते हुए कहा गया है कि हे रुद्र! हमारे बड़ों को, छोटों को तथा वीर्य सिंचित में समर्थ युवा को मत मार, हमारे माता पिता को मत मार और प्रिय शरीरों व शिशुओं की हिंसा मतकर। इस मंत्र में अंकित रुद्र को देख ये लोग एक मूलनिवासी राजा...