Run for Science Marathon

  • भोपाल में रन फॉर साइंस मैराथन 19 को

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के स्कूली बच्चों एवं जनमानस में विज्ञान के प्रति जागरूकता लाने और प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से 19 जनवरी को रन फॉर साइंस मैराथन (Run for Science Marathon) होगी। मैराथन का संयोजन मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से किया जा रहा है। साढ़े तीन किलोमीटर की मैराथन टीटी नगर स्टेडियम (TT Nagar Stadium) से शुरू होगी और मेनिट केंपस (Mainit Campus) में समापन होगा। रन फॉर साइंस मैराथन (Run for Science Marathon) में हिस्सा लेने के लिये प्रतिभागियों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। मेपकॉस्ट के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी (Dr. Anil Kothari) ने बताया कि...