रुपर्ट मर्डोकः मीडिया की बदनामी का वैश्विक विलेन!
हाल के वर्षों में मीडिया अक्सर कठघरे में खड़ा दिखा है- देश में और विश्व स्तर पर भी। परन्तु पिछले सप्ताह मीडिया की गिरावट ने एक नया पैंदा छुआ। और जिम्मेवार है मीडिया के 92 वर्षीय वैश्विक शहंशाह रुपर्ट मर्डोक, जिनकी अपने विशाल साम्राज्य पर पकड़ अब कुछ कमजोर हुई लगती है। उनके फॉक्स न्यूज़ (मर्डोक जिसके सीईओ हैं) ने अमेरिकी चुनाव में झूठी खबरे चलाने के मुकदमें से बचने के लिए हाल में भारी भुगतान किया है। अमेरिका की डोमेनियन वोटिंग सिस्टम्स नामक टेक्नोलाजी कंपनी ने रुपर्ट मर्डोक के टीवी चैलन के खिलाफ 160 करोड़ डालर का मुआवजा मांगते...