पुतिन को लेकर अफ्रीकी देश आशंकित
गुजरे 522 दिनों में यदि कोई पूछता कि आज की दुनिया के नेताओं में से कौन सबसे ज्यादा बदनाम है तो उत्तर तपाक से मिलता– व्लादिमीर पुतिन। यूक्रेन युद्ध और उसके दौरान हुए जुल्मों और दुनिया के कई देशों में अनाज का संकट पैदा करने में उनकी भूमिका ने पुतिन को इस दशक का सबसे बड़ा खलनायक बना दिया है। और हाल में खत्म हुए अफ्रीका-रूस शिखर सम्मेलन से यह और साफ़ हो गया। सन 2019 से कोविड काल को छोड़ कर हर साल आयोजित होते आ रहे इस सम्मेलन में हिस्सा लेने अफ्रीकी नेता 27 जुलाई को सेंट पीटर्सबर्ग...