यूक्रेन ने की मॉस्को के पास रूसी हवाई अड्डे पर ड्रोन हमले की पुष्टि
Ukraine Drone Attack :- मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि यूक्रेनी अधिकारियों ने मॉस्को के पास स्थित रूसी सैन्य हवाई अड्डे पर ड्रोन हमला करने की पुष्टि की है। सीएनएन ने यूक्रेन के डिफेंस इंटेलिजेंस के प्रवक्ता एंड्री युसोव के हवाले से सोमवार को स्थानीय मीडिया को बताया कि रूस के कलुगा क्षेत्र में शायकोवका हवाई अड्डे पर ड्रोन हमले में एक विमान क्षतिग्रस्त हो गया। युसोव ने कहा हमले में कम से कम एक विमान क्षतिग्रस्त हो गया है। जैसा कि ज्यादातर मामलों में होता है, रूसी शासन नुकसान और क्षति की वास्तविक सीमा को छिपाने की कोशिश...