Russian Missile System

  • यूक्रेन ने क्रीमिया में रूसी मिसाइल सिस्टम पर किया हमला

    कीव। यूक्रेनी सेना (Ukrainian Army) ने क्रीमिया में तीन रूसी मिसाइल सिस्टम (Russian Missile Systems) पर हमला किया। इसकी जानकारी यूक्रेनी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने एक बयान जारी कर दी। बयान के अनुसार, पश्चिमी क्रीमिया के येवपटोरिया शहर के पास एक एस-300 सिस्टम (S-300 System) पर हमला किया गया, जबकि दूसरा हमला पड़ोसी गांव चोरनोमोरस्क के पास किया गया। इसके अलावा, यूक्रेनी सेना ने उत्तरी क्रीमिया के दजानकोय क्षेत्र में एक एस-400 कॉम्प्लेक्स (S-400 Complex) को निशाना बनाया और मिसाइलें दागी। हमले में रडार स्टेशन (Radar Station) नष्ट हो गए और रूसी ठिकानों पर गोला-बारूद से जबरदस्त विस्फोट...