saansad khel mahaakumbh

  • युवा खेल को कैरियर के तौर पर देखने लगे: मोदी

    बस्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को कहा कि खेलों (sports) को केवल 'टाइम पास' ('time pass') का जरिया समझने की मानसिकता से देश को बहुत नुकसान हुआ है, मगर पिछले आठ वर्षों में देश ने इस पुरानी सोच को पीछे छोड़कर खेलों के लिये बेहतर वातावरण बनाने का काम किया है। प्रधानमंत्री ने बस्ती जिले में आयोजित 'सांसद खेल महाकुंभ' (saansad khel mahaakumbh) का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा 'एक वक्त था जब खेलों की गिनती एक पाठ्येतर गतिविधि के तौर पर हुआ करती थी। यानी इसे पढ़ाई से अलग केवल...