बेकार हुआ मेस्सी का गोल, अटलांटा यूनाइटेड ने इंटर मियामी को हराया
सबा लोबजानिदेज़ ने फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरडेल में वापसी कर रहे लियोनेल मेस्सी और इंटर मियामी पर 3-1 से जीत हासिल करने के लिए अटलांटा यूनाइटेड को दो गोल किए। जमाल थियारे ने भी गोल किए और ट्रिस्टन मुयुम्बा, ब्रूक्स लेनन और कैलेब वाइली ने एक-एक असिस्ट किया, जिससे अटलांटा यूनाइटेड (4-7-4, 16 अंक) को नौ मैचों (0-5-4) से जीत का सूखा खत्म करने में मदद मिली। ब्रैड गुज़ान की जगह जोश कोहेन ने चार गोल बचाए, जिससे अटलांटा को 31 मार्च को शिकागो फायर पर 3-0 की जीत के बाद पहली जीत मिली। 62वें मिनट में गोल करने वाले...