मुसलमानों पर शुभेंदु का विवादित बयान
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने अल्पसंख्यकों को लेकर बेहद विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा को अपना अल्पसंख्यक मोर्चा खत्म कर देना चाहिए। शुभेंदु ने यह भी कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदुओं को बचाएगी और संविधान को बचाएगी। उन्होंने कहा कि वे अपने चुनाव क्षेत्र में हिंदू, मुस्लिम सबके लिए काम करते हैं, फिर भी भाजपा को हिंदुओं की पार्टी बता कर काले झंडे दिखाए जाते हैं। शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार, 17 जुलाई को कहा- 'सबका...