Sabrina Elba

  • पति इदरीस की खुशबू तुरंत पहचान लेती हूं : सबरीना एल्बा

    लॉस एंजिल्स। हॉलीवुड (Hollywood) स्टार इदरीस एल्बा (Idris Elba) और मॉडल और उनकी पत्नी सबरीना एल्बा (Sabrina Elba) की शादी को पांच साल पूरे हो चुके हैं। दोनों उम्र के बड़े अंतर को लेकर आलोचनाओं का सामना करते रहते हैं, लेकिन इन सबसे बेफिक्र यह कपल अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहा है। अपने पति इदरीस को लेकर सबरीना एल्बा ने खुलासा किया है कि उनकी खुशबू कैसी है। उन्होंने बताया इदरीस के पास एक ऐसी सुगंधी है, जिसे वह शरीर पर तेल के तरह इस्तेमाल करते हैं।  जो भी लोग उन्हें जानते है, वह उनकी खुशबू को यकीनन...