सीमा हैदर पर फिजूल का शक?
कुछ लोगों का प्रश्न है कि चार बच्चों की मां सीमा कैसे अपनी आयु से पांच वर्ष छोटे सचिन के लिए पहले पति को छोड़ सकती है? ऐसा पूछने वाले भूल जाते है कि प्यार अंधा होता है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पत्नी ब्रिगिट ने तीन प्रौढ़ बच्चों की मां होकर, 32 वर्ष पुराने वैवाहिक जीवन को समाप्त करके अपने प्रेम की खातिर अपनी आयु से 25 साल छोटे और एक समय उनके छात्र रहे मैक्रों से दूसरा विवाह किया है। गत 17-18 जुलाई को पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर, उसके प्रेमी सचिन मीणा और...