साहिर के गीतों का विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के रहने वाले अजय आईआरएस यानी भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं।उन्होंने ‘अल्फ़ाज़ और आवाज़’ नाम का एक ग्रुप बनाया है जो साहिर लुधियानवी के उन गीतों को विस्तार दे रहा है जिन्होंने हमारी कम से कम तीन पीढ़ियों को प्रेम, उम्मीद और सपनों का आसरा दिया। मुझे नहीं लगता कि देश में कहीं कोई और भी यह काम कर रहा है। साहिर लुधियानवी के दर्जनों गीतों और नज़्मों में अजय सहाब इसी तरह कुछ नया जोड़ चुके हैं। परदे से उलझती ज़िंदगी हिंदी फिल्मों के गीतकार और शायर साहिर लुधियानवी ने शादी नहीं की थी। मुंबई...