हरियाणा की सरकार अल्पमत में
चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। राज्य की नायब सिंह सैनी सरकार को समर्थन दे रहे तीन निर्दलीय विधायकों ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया है, जिससे सरकार अल्पमत में आ गई है। इन निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस के साथ जाने का फैसला किया है। चुनाव के बीच निर्दलीय विधायकों के भाजपा का साथ छोड़ने का चुनाव पर असर पड़ेगा। गौरतलब है कि चुनाव की घोषणा से ठीक पहले भाजपा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बदला था और 10 विधायकों वाली सहयोगी जननायक जनता पार्टी से तालमेल खत्म किया था। बहरहाल,...