Saju Mohammed

  • 12 करोड़ की ड्रग्स जब्त, दो गिरफ्तार

    गुवाहाटी। असम (Asam) पुलिस ने 12 करोड़ रुपए मूल्य का मादक पदार्थ (Drugs) जब्त किया है। बरामदगी असम-मिजोरम सीमा (Assam-Mizoram Border) के पास करीमगंज जिले के राताबारी के भेतरबोंड इलाके में हुई। नशा तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। पुलिस अधीक्षक, करीमगंज जिला, पार्थ प्रतिम दास (Partha Pratim Das) ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को एक अभियान चलाया और पड़ोसी राज्य मिजोरम से आ रहे एक वाहन को रोक लिया। उन्होंने कहा, हमें जानकारी मिली कि मिजोरम से आने वाले एक वाहन में रद्दी पदार्थ ले जाने के लिए ड्रग्स की तस्करी...