वसुंधरा राजे ने सालासर बालाजी मंदिर में पूजा की
जयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा (Vasundhara Raje) राजे ने शनिवार को चूरू जिले के प्रसिद्ध सालासर बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर में दर्शन के दौरान उनके साथ उनके बेटे एवं झालावाड़-बारां से सांसद दुष्यंत सिंह भी थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजे का दोपहर में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है, जिसे राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, उनके सहयोगी ने इसको खारिज कर दिया और कहा कि यह एक धार्मिक कार्यक्रम है जिसे वह हर साल अपने जन्मदिन पर आयोजित करती हैं।...