Samantha Kaag

  • अमेरिका में चॉकलेट फैक्ट्री में धमाके में पांच की मौत

    वाशिंगटन। अमेरिकी राज्य पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) में एक चॉकलेट फैक्ट्री (Chocolate Factory) में विस्फोट (Explosion) और आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। विस्फोट आरएम पामर कंपनी (RM Palmer Company) में शुक्रवार दोपहर हुआ जो वेस्ट रीडिंग में स्थित है। विस्फोट ने एक इमारत को नष्ट कर दिया और पास में एक दूसरी इमारत को क्षतिग्रस्त कर दिया, सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने कहा। पेन्सिलवेनिया आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक छह लोग अभी भी लापता हैं। ये भी पढ़ें- http://सागर में बिजली कर्मचारियों द्वारा महिला से अभद्रता में 4 सस्पेंड शुक्रवार शाम आठ अन्य लोगों को अस्पताल (Hospital)...