‘नुक्कड़’ के ‘खोपड़ी’ समीर खाखर का 71 साल की उम्र में निधन
मुंबई। अस्सी के दशक के लोकप्रिय धारावाहिक ‘नुक्कड़’ (Nukkad) में ‘खोपड़ी’ (Khopdi) का यादगार किरदार निभाने वाले अभिनेता समीर खाखर (Sameer Khakhar) का बुधवार तड़के मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 71 साल के थे। खाखर के ज्यादातर अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। उनके भाई गणेश खाखर ने बताया कि समीर खाखर को मंगलवार सुबह सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मुंबई के उपनगर बोरीवली स्थित एमएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गणेश खाखर ने कहा, उन्हें (समीर खाखर को) मंगलवार से सांस लेने में समस्या थी और बाद में वह...