संविधान हत्या दिवस पर स्वामी के सवाल
भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बना रहे हैं। उनकी इटली यात्रा पर भी स्वामी का तंज सबसे मारक था। उन्होंने लिखा यह कुछ ऐसा है, जैसे कोई किसी की बारात में जाए और लौट कर आए तो कह दे कि वही दूल्हा था। इसी तरह मोदी की रूस यात्रा पर भी स्वामी ने तंज किया और कहा कि चीन के कहने से रूस ने कोई सामरिक समझौता नहीं किया है और जो आर्थिक समझौते हुए हैं उनका लाभ देश के कारोबारियों को होगा। इसके बाद केंद्र सरकार ने...