Sana Sayyed

  • ‘कुंडली भाग्य’ की सना ‘पालकी’ सैय्यद ने शेयर किया अपना स्किनकेयर रूटीन

    मुंबई। जी टीवी के लोकप्रिय शो 'कुंडली भाग्य' में जेनरेशन लीप के बाद पारस कलनावत और बशीर अली के साथ डॉ पालकी खुराना की भूमिका निभा रहीं सना सैय्यद (Sana Sayyed) ने अपना स्किनकेयर रूटीन (Skincare Routine) शेयर किया। 2015 में 'स्प्लिट्सविला 8' में दिखाई देने के बाद से मनोरंजन की दुनिया में पहचान बनाने वाली सना अच्छी तरह से जानती हैं कि एक एक्टर के लिए उनकी चमकदार स्किन कितनी जरुरी होती है, इसलिए वह अपनी स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए खास ध्यान रखती हैं। सना ने कहा, एक एक्टर के लिए स्किन हेल्थ बेहद जरुरी है,...