विपक्ष सनातन विरोधी- मोदी
बीना/रायगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दोनों राज्यों में सरकारी योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास की शुरुआत कर दी है। उन्होंने दोनों राज्यों में हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया और साथ ही विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ‘इंडिया’ पर जम कर हमला किया। उन्होंने ‘इंडिया’ को घमंडिया गठबंधन बताते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां सनातन विरोधी हैं। मोदी ने कहा कि विपक्ष सनातन को मिटा कर फिर से देश को गुलाम बनाना चाहता है। उन्होंने जी-20 शिखर सम्मेलन का जिक्र करते हुए भारत को विश्वमित्र बताया।...