सनातन का विरोध और मुश्किल में कमलनाथ…
भोपाल। हर कोई जानता है कि भारत में 80 फ़ीसदी सनातन धर्मियों का विरोध करने वालों को चुनाव जीतना नामुमकिन भले ही न हो मुश्किल जरुर होगा। लोकतंत्र में पूरा खेल बहुमत का होता है। जिन सनातनियों के वोट ज्यादा हैं उन्हें खत्म करने की बात कह कर उनके ही वोट हासिल करने का कोई नुस्खा अगर इंडिया गठबंधन ने ईज़ाद कर लिया है तो उसे सियासत में सदी अजूबा माना जाएगा। द्रविण मुनेत्र कागझम (डीएमके) पार्टी शासित तमिलनाडु से सनातन को समाप्त करने की बात उठी है। यह मुद्दा चुनाव में भाजपा की मदद करने वाला साबित हो तो...