सनातन धरम के हिन्दू ठेकेदार…!
भोपाल। द्रविड़ मुनेत्र कडगम के मंत्री उदयनिधि के कथन पर बीजेपी ने इंडिया गठबंधन के दलों से जवाब तलब किया है। उन्होंने कहा था की डेंगू की भांति सनातन का विरोध नहीं करना, वरन निर्मूल करना है। वाकई में यह बयान ना तो उचित है और ना ही किसी को ऐसा बोलना चाहिए। परंतु बीजेपी और मोदी भक्तों ने जिस प्रकार इस ब्यान मात्र को राजनीतिक चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं – वह भी उतनी ही अनुचित और गलत है। पहले तो उस प्रष्टभूमि को जानना जरूरी है – जिसमें डीएमके निकला है। तमिलनाडु में सदियों तक...