क्या है सनातनी इकोसिस्टम?
आवश्यकता इस बात की है कि हर सनातनी हिंदू पहले तो ये जानने-समझने की कोशिश करे कि सनातन हिंदू धर्म के सिद्धांत क्या हैं? फिर ऐसे गुरु खोजे जो उसे सही ज्ञान दे सकें, तभी सनातन धर्म का अनुसरण हो पाएगा। बाक़ी सब बयानबाज़ी है उससे न तो हमारे परिवार का भला होगा, न समाज का और न राष्ट्र का। जब से सोशल मीडिया घर-घर पहुँचा है सभी ने अपने परिवारों और मित्रों के व्हाट्सऐप ग्रुप बना लिए हैं। इनमें पारिवारिक समाचार से लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर रात-दिन बाते होती रहती है। हमारे परिवार के भी चार पीढ़ी...