रेत के तूफान को लेकर चीन अलर्ट
बीजिंग। चीन (China) के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (National Meteorological Center) ने मंगलवार सुबह अगले 24 घंटों में कई क्षेत्रों में रेतीली आंधी (Sandstorm) का अलर्ट जारी किया हुआ है। समाचार एजेंसी ने केंद्र के हवाले से कहा कि ठंडे मोर्चो और तेज हवाओं से प्रभावित, तैरती हुई रेत और धूल उत्तर-पश्चिम झिंजियांग (Northwest Xinjiang) और निंग्जि़या से उत्तर में हेबेई और बीजिंग के साथ-साथ हेनान और हुबेई के केंद्रीय प्रांतों में फैलेगी। भीतरी मंगोलिया के कुछ स्थानों पर भी भारी रेतीली आँधी की चपेट में आने की संभावना है। ये भी पढ़ें- http://मप्र में नेताओं ने तय कर दिए चेहरे...