Sanjay Prasad

  • मणिपुर आईईडी धमाके में पांच घायल

    इम्फाल। मणिपुर (Manipur) के उखरुल जिले (Ukhrul District) में राजधानी इम्फाल से करीब 80 किलोमीटर दूर एक शक्तिशाली आईईडी विस्फोट (IED Blast) में पांच लोग घायल हो गए जिनमें दो की हालत गंभीर है। उखरुल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। इम्फाल में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार की रात फुंगरितांग और व्यूलैंड इलाकों के बीच कुछ बदमाशों ने विस्फोट कर दिया। बदमाशों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। इसमें चार छोटे व्यापारी और एक गाड़ी खींचने वाला घायल हो गया। पांचों दूसरे राज्यों के हैं। विस्फोट से सड़क का एक हिस्सा भी...