Santosh Kevat

  • शिवपुरी में अमानवीय कृत्य करने वालों के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

    Santosh Kevat :- मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र के वरखाड़ी गांव में दो युवकों को मैला खिलाने और जूतों की माला पहना कर काला मुंह करने के मामले में आरोपी बनाए गए लोगों के घर पर गुरुवार की सुबह प्रशासन ने कार्रवाई की। यहां पर आरोपियों के द्वारा जो अतिक्रमण किया गया था उस पर बुलडोजर चला। गौरतलब है कि दो युवकों जिनमें एक दलित और एक पिछड़ा वर्ग का है, के साथ चोरी और छेड़छाड़ के आरोप में पकड़कर गांव के लोगों ने अमानवीय कृत्य किया था। इस मामले में सात आरोपियों में दो महिलाएं...