मांझी के बेटे का नीतीश सरकार से इस्तीफा
पटना। बिहार में विपक्षी पार्टियों की होने वाली बैठक से महागठबंधन की सरकार में फूट पड़ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी से मंत्री पद से इस्तीफ दे दिया है। सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जल्दी ही नीतीश कुमार अपनी सरकार का विस्तार करेंगे और दो मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। मांझी समुदाय से आने वाले जदयू विधायक रत्नेश सदा को मंत्री बनाया जा सकता है। इसके अलावा एक मंत्री कांग्रेस कोटे से होगा। बहरहाल, संतोष मांझी नीतीश कुमार की सरकार...