ब्राजील में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या हुई 65
ब्राजीलिया। ब्राजील (Brazil) के दक्षिण-पूर्वी साओ पाउलो राज्य (Sao Paulo State) के तट पर पिछले सप्ताह भारी बारिश के कारण घातक बाढ़ (Flood) और भूस्खलन (Landslide) के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मृतकों में 19 नाबालिग हैं। सेना के जवान, अग्निशामक, स्वयंसेवक और बचावकर्मी अभी भी शवों को बरामद करने के लिए खुदाई कर रहे हैं और लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। ये भी पढ़ें- http://पूर्व मंत्री ने नीतीश कुमार का मांगा इस्तीफा अधिकांश मृतक साओ सेबस्टियाओ में एक समुद्र तट, बारा डो सही के पास, सिएरा डे...