Sarabjit Singh

  • ‘महाभारत’ के शकुनी मामा सरबजीत सिंह का 78 साल की उम्र में निधन

    Sarabjit Singh Death :- दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता सरबजीत सिंह उर्फ 'गूफी' पेंटल का सोमवार को उम्र से संबंधित बीमारियों के चलते निधन हो गया। बॉलीवुड सूत्रों ने यह जानकारी दी। गूफी पेंटल 78 साल के थे और उन्हें स्वर्गीय बीआर चोपड़ा द्वारा मेगा-टेलीरियल 'महाभारत' (1988-1990) में 'शकुनी मामा' की भूमिका के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है, जो दूरदर्शन पर बहुत लोकप्रिय था। 4 अक्टूबर, 1944 को पंजाब के तीर्थ नगरी तरनतारन में जन्मे गूफी ने अलग-अलग शैलियों और भूमिकाओं में लगभग 18 टेलीसेरियल्स के अलावा 'रफू चक्कर', 'दिल्लगी', 'देस परदेस', 'सुहाग' जैसी फिल्मों में भी काम...