सासाराम उपद्रव मामले में भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद गिरफ्तार
डेहरी आन सोन। बिहार (Bihar) में सासाराम (Sasaram) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद (Jawahar Prasad) को सासाराम में रामनवमी (Ram Navami) में हुए उपद्रव के मामले में शनिवार को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार (Vineet Kumar) ने बताया कि सासाराम नगर थाना क्षेत्र के लश्करीगंज मुहल्ला स्थित आवास से आज सुबह पुलिस ने राम नवमी के अवसर पर सासाराम में हुए उपद्रव मामले में पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। इनके अलावा एक अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है। ये भी पढ़ें- http://आज कर्नाटक के...